spot_img

Corona Update : छत्तीसगढ़ में आज 59 हज़ार लोगों की जांच, 15 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित

HomeCHHATTISGARHCorona Update : छत्तीसगढ़ में आज 59 हज़ार लोगों की जांच, 15...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona Update) के नए मामलों के ग्राफ में उतार चढ़ाव बना हुआ है। इस बीच सूबे में टेस्टिंग की रफ्तार बढाई गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में आज कुल 59 हजार 402 लोगों की कोरोना जांच की गई। आज यानी 28 अप्रैल को 27 अप्रैल से 4 हजार ज्यादा टेस्ट किए गए।

राहत की बात ये रही के टेस्ट की संख्या बढ़ने के बाद भी संक्रमित मरीज़ों की संख्या नहीं बढ़ी। हालांकि सूबे में मौत के आंकड़े अब भी गम्भीर है।

फ़िलहाल विभागीय आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज 15 हजार 563 कोरोना (Corona Update) मरीज मिले है। इन आंकड़ों के बाद सूबे में अब तक 6 लाख 97 हजार 902 लोग संक्रमित हो चुके है।

इधर पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 279 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा बढ़ कर 8061 तक जा पहुँचा है।

इन सब के बीच सबसे बड़ी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में आज 14, 263 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है।
इस तरह अब तक प्रदेश में 5 लाख 70 हजार 995 लोगो ने कोरोना को मात दे दी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या फ़िलहाल 1,18,846 है।

Corona Update : जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 1458
दुर्ग- 1431
राजनांदगांव- 835
बालोद- 558
बेमेतरा- 286
कवर्धा- 442
धमतरी- 488
बलौदाबाजार- 757
महासमुंद- 622
गरियाबंद-312
बिलासपुर 1248
रायगढ़-1085
कोरबा- 1107
जांजगीर- 950
मुंगेली- 549
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 248
सरगुजा- 464
कोरिया- 458
सूरजपुर- 358
बलरामपुर- 392
जशपुर- 521
बस्तर- 158
कोंडागांव- 119
दंतेवाड़ा- 76
सुकमा- 52
कांकेर- 502
नारायणपुर- 17
बीजापुर- 29
अन्य राज्य- 01