spot_img

Corona Update : भारत में भयावह हुई कोरोना की स्तिथि, 24 घंटे में 1,089 लोगों की मौत

HomeNATIONALCorona Update : भारत में भयावह हुई कोरोना की स्तिथि, 24 घंटे में...
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी अपनी पूरी रफ़्तार के साथ फैल रही है। अब तक देशभर में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 59 लाख से भी ज़्यादा पहुँच गई है। हालांकि इस महामारी की चपेट से ठीक होकर निकलने वाले मरीजों की संख्या तकरीबन 48 लाख है। बीते 15 दिनों से औसत 70 हज़ार नए मरीज़ हर रोज़ मिल रहे है।
ये है बीते चौबीस घँटों के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए पॉजिटिव केस मिले है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,089 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 59,03,933 हो गई है।

देश में वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 9,60,969 है। इसके अलावा इस वायरस को अब तक 48,49,585 लोगों ने मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस वायरस के चलते देश में 93,379 लोगों की मौत हुई है।