रायपुर/छत्तीसगढ़ के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का शुक्रवार की रात हैदराबाद में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पिछले हफ्ते ही उन्हें एयर एम्बुलेंस से इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया था।पार्थिव शरीर कल दोपहर 02 बजे तक रायपुर पहुंचेगा।
पत्रकारिता जगत में मोहन राव का जाना एक हस्ताक्षर की कमी माना जा रहा है। अपनी लेखनी से कई बार सरकार के निशाने पर रहे मोहन राव ने कभी गलत बात का साथ नहीं दिया। पत्रकारिता की शुरुआत रायपुर टाइम्स और अग्रदूत से करने वाले मोहन राव । नवभारत समाचार पत्र रायपुर में लगभग 30 साल तक सेवा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार सिटी चीफ की पोस्ट से रिटायर होने के बाद पायनियर अख़बार के संपादक थे।
छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता जगत में उनकी एक अलग पहचान के चलते उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिन्न मित्र भी कहा जाता था। उनकी आखरी कलम भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन के मौके पर चली थी जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की बहुत सी बातों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया था।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2020
पत्रकारिता के आधार स्तम्भ मोहन राव को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,राज्यपाल अनुसुइया उइके,मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ,वरिष्ठ विधायक सत्य नारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय ,शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित कई हस्तियों ने श्रधंजलि अर्पित की है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन राव के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) September 25, 2020
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन राव जी के निधन से हृदय को गहरा दुःख पहुँचा है, उनका देहांत पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। परमात्मा उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 25, 2020
मोहन भैया के निधन का दुखद समाचार मिला
स्तब्ध हूं
पत्रकारिता जगत के साथसाथ मोहन भैया के परिवार के साथसाथ हम सबकी अपूरणीय क्षति
विनम्र श्रद्धांजलि@plpunia @bhupeshbaghel @MohanMarkamPCC @TS_SinghDeo @INCChhattisgarh @IYCChhattisgarh @NSUICG @ChhattisgarhPMC pic.twitter.com/hICw6HfWny— Shailesh Trivedi (@shaileshINC) September 25, 2020