रायपुर। लाॅक डाॅउन के दौरान शराब की घर पहुँच सेवा करने वाला एक कोचिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लॉक डाउन के दौरान एक्टिवा से घूम घूम कर शराब की होम डिलीवरी करने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से 8 अंग्रेजी शराब की बोतल, दर्जनभर बीयर और 20 हज़ार नक़द बरामद हुए है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सुुचना मिली के एक युुुवक एक्टिवा से शराब बेच रहा है। पतासाजी करने पर एक्टिवा वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम रजत लूला निवासी गोविंद नगर पंडरी का होना बताया। टीम द्वारा एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर एक्टिवा वाहन में शराब एवं बीयर रखा होना पाया गया। टीम द्वारा आरोपी रजत लूला से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने मोबाईल फोन पर काॅल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से शराब का आर्डर लेता है तथा एक्टिवा वाहन में घुम – घुम कर आर्डर के अनुसार अधिक दामों में लोगों को शराब की सप्लाई कर बिक्री करता है। आरोपी को जब पकड़ा गया तब भी उसके मोबाईल फोन पर शराब के आर्डर हेतु लगातार काॅल एवं व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहा था। आरोपी द्वारा शराब एवं बीयर को अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर निवासी डितेश बघेल उर्फ छोटू से लाना बताया गया है। जिस पर एक टीम द्वारा अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर जाकर डितेश बघेल उर्फ छोटू के घर पर भी दबिश दिया गया परंतु डितेश बघेल उर्फ छोटू घर पर नहीं था जिसकी पतासाजी की जा रही है।