spot_img

छत्तीसगढ़ के जवानों का बलिदान राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा : रामनाथ कोविंद, जताया शोक

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ के जवानों का बलिदान राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा : रामनाथ कोविंद,...

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए शहीद जवानों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्ञातव्य है कि 3 अप्रैल की शनिवार नक्सलियों ने गश्त पर निकले सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला बोल दिया। घंटों चली मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 20 से अधिक जवान शहीद हो गए और 30 से अधिक घायल है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Gold Price Update: 5वें दिन भी लगातार सोने की कीमत में गिरावट, अब ये है 10 ग्राम सोने की कीमत 

इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा -छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। राष्ट्र उनके दर्द को साझा करता है और इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।