चिरांग। असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) में केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह आज ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार कर रहे है। चिरांग में शाह ने रोड-शो के बाद जनसभा को भी संबोधित किया।
भैयाजी ये भी पढ़े : Kerala election : चुनावी रैली में मोदी की हुंकार, कहा- “UDF…
अमित शाह ने कहा कि “पांच वर्ष पहले मैं इसी क्षेत्र में आया था तब मैंने कहा था कि भाजपा और असम गण परिषद की सरकार बनाकर दीजिए, हम आतंकवाद मुक्त असम बनाकर देंगे।”
उन्होंने कहा कि “सालों से असम के अंदर आतंकवाद होता था, गोलियां चलती थी। युवा और पुलिसकर्मी मारे जाते थे। लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं करती थी। उनको सब को लड़ाने में आनंद आता है। आपने पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाई, 5 साल में हमने असम को आतंकवाद से मुक्त कर दिया।”
असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाहकांग्रेस पर भी तंज़ कसा है। शाह ने कहा कि “हमने कहा था कि हम असम में हिंसा का युग समाप्त करके शांति स्थापित करेंगे।
हमने बोडोलैंड समझौता किया है, और समझौते के तहत दो तिहाई वादे 6 महीने में पूरे कर दिए हैं। कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आन्दोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी।”
कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आन्दोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी।
हमने डबल इंजन सरकार के माध्यम से असम को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम।किया है।
– श्री @AmitShah #BJPOnceMoreInAssam pic.twitter.com/vfPNbHiiXU
— BJP (@BJP4India) March 31, 2021
Assam Assembly Election में गिनाए कामकाज
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “हमने डबल इंजन सरकार के माध्यम से असम को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। मोदी जी ने असम के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 ब्रिज बनाए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46 हजार करोड़ रुपये दिए हैं।”
भैयाजी ये भी पढ़े : जल्द हो सकती है भारत-अमरीका के बीच बैठक, ऊर्जा साझेदारी के…
उन्होंने कहा कि “असम का गौरव गैंडों का काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठिए शिकार करते थें। हमारी सरकार ने काजीरंगा की भूमि को घुसपैठियों से मुक्त कराकर गैंडों के शिकार को रोकने का काम किया है।”