spot_img

बिहार चुनाव 2020: 3 चरणों में होगा चुनाव, 10 नवंबर को आएगा परिणाम

HomeNATIONALबिहार चुनाव 2020: 3 चरणों में होगा चुनाव, 10 नवंबर को आएगा...

दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करते बताया कि कोविड काल में तीन चरणों में चुनाव (Bihar Election 2020) कराए जाएंगे। पहला चरण 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को कराया जाएगा। चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दे कि बता दें कि जहां पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा।  तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

5 लोगों को मिलेगी इजाजत

चुनाव प्रचार करने और डोर-टू-डोर जाने के लिए प्रत्याशियों को अधिकतम पांच लोगों को इजाजत (Bihar Election 2020) मिलेगी।   रोड शो के दौरान एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों की टुकड़ियां बनानी होंगी (सुरक्षा वाहनों को छोड़कर, यदि कोई हो)। वाहनों के काफिले के दो सेटों के बीच 100 मीटर के अंतराल की जगह आधा घंटे का अंतर होना चाहिए। चुनाव आयोग ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए चुनाव के दौरान विशेष सावधानियां बरतने का निर्देश दिया है। गाइड लाइन के अनुसार चुनाव में फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा।