बीजापुर। प्रदेश के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस ने माओवादीयों के इलाज करने वाले एक डॉक्टर की गिरफ्तारी का दावा किया है। साथ ही उसके नक्सल संगठन की भी बात बीजापुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के जंगलों में सर्चिंग कर रही टीम को नक्सलियों के जमावड़े की खबर थी। इस इनपुट पर जब सर्चिंग पार्टी पहुँची तो केवल डॉक्टर ही मौके पर मिला, जिसकी गिरफ्तारी कर पूछताछ के लिए लाया गया है।
ये पूरा मामला बीजापुर जिले के चिपुरभट्टी और पुसबाका इलाके से गिरफ्तार किया है। ये इलाक़ा बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। सीआरपीएफ की 168 बटालियन और कोबरा की टीम ने ये सफलता पाई है।