नई दिल्ली। बजट सत्र में कटौती करते हुए गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) को अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र मूल रूप से 8 अप्रैल तक जारी रहने वाला था। सत्र के जल्द अवसान के पीछे चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को वज़ह बताई जा रही है।
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों शुरू हो चुके है। इन राज्यों में विभिन्न चरणों में शनिवार से 29 अप्रैल के बीच मतदान होने हैं।
भैयाजी ये भी पढ़े : Corona का क़हर, रायपुर में धारा 144 के साथ मनेगी होली,…
विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बजट सत्र के जल्द खत्म करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष निजी तौर पर प्रस्ताव रखा था। जिसको मंज़ूर कर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्य सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) March 25, 2021
बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब ने ऑन द चेयर घोषणा की कि “लोकसभा को प्रश्न काल आयोजित करने और सदन में विधायी कारोबार के कागजात पेश करने के बाद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित किया जाता है।
Lok Sabha में 18 विधेयक हुए पारित
बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा ने बजट सत्र की 24 बैठकों के दौरान 114 प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की और वित्त विधेयक, 2021 सहित 18 विधेयकों को पारित किया।
गौरतलब है कि बजट सत्र का पहला भाग 29 जनवरी को शुरू हुआ और 29 फरवरी को संपन्न हुआ। अंतराल के बाद दूसरा भाग 8 मार्च को शुरू हुआ था जो आज 25 मार्च को समाप्त हो गया।
बंगाल में चुनाव के आठ चरण
27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होंगे। 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में असम में 126 सीटों के लिए मतदान होगा।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर: मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक गुलाब सिंह का निधन, राजनैतिक…
पुड्डचेरी की 30 सीटों, तमिलनाडु की 234 सीटों और केरल की 140 सीटों के लिए चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में होंगे। परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।