मुंबई। दुनियाभर में कोरोना का कहर एक बार फिर सामने आ रहा है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock exchange) में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।
भैयाजी ये भी पढ़े : सीएम भूपेश ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- सुरक्षा बलों का…
बुधवार को भी कमज़ोर शुरुआत के साथ शेयर बाजार में गिरावट दर्ज़ की गई है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से ये गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 350 अंकों से ज्यादा गिरा, वहीं निफ्टी 100 अंकों से टुटा है।
बुधवार की सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से तक़रीबन 243.68 अंकों की गिरावट के साथ 49,807.76 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 71.15 अंकों की कमजोरी के साथ 14,743.60 पर बना हुआ था।
शेयर बाजार (Stock exchange) के बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 264.97 अंकों की कमजोरी के साथ 49,786.47 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,684.51 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,827.37 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 102.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला और 14,703.15 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,751.75 रहा।
Stock exchange : गिरावट के बाद हुई थी रिकवरी
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सत्र के आखिर में बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों में जोरदार लिवाली से रिकवरी आई थी।
भैयाजी ये भी पढ़े : नक्सल हमला : भाजपा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा –…
जिसके बाद सेंसेक्स 280 अंकों की उछाल के साथ 50,051 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 78 अंक चढ़कर 14,814 पर बंद हुआ था।