मुंबई. बॉलीवुड में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी जांच तेज कर दी है। NCB ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को से पूछताछ करने के लिए समन भेजा है। दीपिका पादुकोण ने शनिवार को NCB के सामने तलब होने की बात कही है।
शनिवार को दीपिका NCB के सवालों का जवाब देने की तैयारी कर रही है। इस बीच उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने NCB को अप्लीकेशन लिखी है। अपनी अप्लीकेशन में रणवीर सिंह ने अपील की है, कि क्या वे शनिवार को पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रह सकते हैं।
NCB को दी अपनी एप्लीकेशन में, रणवीर सिंह ने कहा है कि दीपिका को कभी-कभी एंजाएटी हो जाती है। दीपिका को पैनिक अटैक्स पड़ते हैं, इसलिए उन्हें उनके साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। रणवीर ने पत्र में लिखा है, कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक है और केवल NCB से अनुरोध कर रहे है। रणवीर की अप्लीकेशन पर NCB के अफसरों ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। NCB के अफसर यदि इजाजत नहीं देंगे, तो दीपिका के साथ रणवीर पूछताछ में नहीं जा सकते हैं।