spot_img

बड़ी खबर : ऋण पुस्तिका एवं नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, निलंबित…

HomeCHHATTISGARHबड़ी खबर : ऋण पुस्तिका एवं नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगी...

बलौदाबाज़ार। जिले की एक पटवारी (Patwari) को रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ जाँच भी बिठाने की तैयारी की जा रही है। पटवारी ने नामांतरण के एवज़ में पैसे मांगे थे जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्यवाही की गई है।

भैयाजी ये भी पढ़ें : Big News : नारायणपुर में नक्सली हमला, जवानों से भरी बस…

जानकारी के मुताबिक भाटापारा तहसील के अंतर्गत हल्का नम्बर 30 ग्राम केशला के पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे को निलंबित किया गया है। पटवारी के खिलाफ ऋण पुस्तिका एवं नामान्तरण के एवज में रिश्वत लेने की गंभीर शिकायत पर ये कार्यवाही की गई है।

भाटापारा एसडीएम ने शिकायत की गंभीरता को देख तत्काल प्रभाव पटवारी (Patwari) को निलंबित कर दिया है। इस मामलें में भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने बताया की सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन पर उक्त कार्रवाई की गयी है।

Patwari धीरज पैकरा को अतिरिक्त प्रभार

भूमिका रानी कन्नौजे का अतिरिक्त प्रभार पटवारी(Patwari) धीरज पैकरा हल्का नम्बर 46 को दिए गए है।

भैयाजी ये भी पढ़ें : MANREGA बजट में दो करोड़ मानव दिवस की बढ़ोतरी, केंद्र सरकार…

इसके साथ ही निलंबन के अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा एवं उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भाटापारा होगा।