spot_img

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : मध्यप्रदेश में निर्मित 40 पेटी शराब जप्त

HomeCHHATTISGARHआबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : मध्यप्रदेश में निर्मित 40 पेटी शराब...

राजनांदगांव। अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई निरंतर चल रही है। इसी तारतम्य में राजनांदगांव आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश की लगभग 40 पेटी शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रूपए है। विभाग ने तस्करी में उपयुक्त वाहन भी जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर राजनांदगांव टीके वर्मा के निर्देशन तथा सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 20 मार्च को आबकारी विभाग राजनांदगाँव से प्राप्त सूचना के आधार पर के कुमरदा के पास सुबह नाका लगाकर संदिग्ध बोलेरो वाहन सीजी 04 केएस 0491का पीछा करने पर कुमरदा से गैंदाटोला चौक के पास रुकवाया।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : साल लकड़ी की कर रहे थे तस्करी, एक…

जाँच करने पर बोलेरो वाहन में गत्ते के सफेद कार्टून भरे मिले, आरोपी नरेश सिंह पिता बने सिंह, उम्र-55वर्ष, निवासी- गंजपारा ,वार्ड नंबर 35, थाना- सीटी कोतवाली , जिला – दुर्ग, तथा करण सागर पिता शैलेन्द्र सागर , उम्र- 26 वर्ष, निवासी – दीपक नगर, वार्ड नंबर 25, थाना-मोहन नगर, जिला- दुर्ग पकड़ा। बोलेरो वाहन को खोलकर देखने पर 40 पेटी म.प्र. निर्मित गोवा व्हिस्की, प्रत्येक मे 180 ml , कुल 360 बल्क लीटर बरामद किया गया। जप्त मदिरा का मूल्य 260000/-रूपए, जप्त वाहन का मूल्य 200000/-रूपए कुल 4.६ लाख की जप्ती की गई है।

आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। रेड कार्यवाही दौरान निरूपमा लोन्हारे सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी डोंगरगांव एवं जितेन्द्र उइके आबकारी उपनिरीक्षक अं. चौकी,यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक गंडई तथा आरक्षक मे राकेश दुबे, सुरेंद्र झारिया, ओमप्रकाश सिन्हा, निजाम शाह, लालसिंह राजपूत, भूपेंद्र वर्मा, कमल मेश्राम उपस्थित थे। राकेश दूबे व सुरेन्द्र झारिया की भूमिका उल्लेखनीय रही । सी.आर. साहू सर सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगाँव का विशेष सहयोग रहा।