ऑस्ट्रेलिया। आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान सुनाई देनी वाली एक आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो गई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स का आज निधन हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत कार्डिक अरेस्ट आने से हुई है। उनकी उम्र 59 साल थी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन इंडियन प्रीमियर लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में बायो-सिक्योर बबल्स के साथ जुड़ कर भी काम करते थे।
मिली जानकारी मुताबिक़ डीन जोन्स का निधन मुंबई में उस वक्त हुआ जब वे आईपीएल के दौरान कमेंट्री कर रहे थे। डीन जोन्स का नाम ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ों में शुमार है। उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट और 164 वन डे मैच खेले थे।