मुंबई। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार का कारोबार हुआ। आज के आखिर दौर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 31.12 अंकों की कमजोरी के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ। निफ्टी 19.05 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.45 पर बंद हुआ।
भैयाजी ये भी पढ़े : Union Cabinet ने दी भारत-मालदीव समझौते को मंज़ूरी, HHEC को किया…
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। इसके साथ ही देश में कोरोना के गहराते कहर की रोकथाम के मद्देनजर जगह-जगह आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाने से आर्थिक गतिविधियों पर होने वाला असर बाजार पर भी दिखा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 213.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,608.42 पर खुला और 50,857.98 चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 50,289.44 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 पर खुला और 15,051.60 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,890.65 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 81.26 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 20,510.37 पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 66.71 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,162.50 पर बंद हुआ।
Share Market : बढ़त के साथ शुरू हुआ था कारोबार
सेंसेक्स की शुरुआत मंगलवार को सकारात्मक रही। बीएसई का सेंसेक्स 50,608.42 अंक पर खुला और उच्च स्तर 50,837.46 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 50,448.98 अंक का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स ने 381.33 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,776.41 अंक पर कारोबार दर्ज किया।
भैयाजी ये भी पढ़े : पैसे के लिए हुए मामूली विवाद में कर दी हत्या, नाबालिक…
दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक 50-शेयर निफ्टी 14,929.50 अंक पर बंद होने के बाद 14,996.10 अंक पर खुला। सुबह निफ्टी 15,032.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।