spot_img

डॉ रमन ने लगाया कोरोना का टीका, वीणा सिंह ने भी लिया पहला डोज़

HomeCHHATTISGARHडॉ रमन ने लगाया कोरोना का टीका, वीणा सिंह ने भी लिया...

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली डोज़ ली है। डॉ रमन के साथ उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह भी मौजूद रही। वीणा सिंह ने भी कोरोना का टिका लगवाया है।

भैयाजी ये भी देखे : Contact tracing के लिए रायपुर कलेक्टर का फरमान, नहीं बताने वालों…

उन्होंने अपनी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लोगो से कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाने की अपील की है। ट्वीट पर उन्होंने लिखा “आज रायपुर में मेडिकल कॉलेज पहुँचकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण चल रहा है।मैं देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को बधाई देता हूँ और सभी से अपील करता हूँ कि #COVID19 वैक्सीन जरूर लगवाएं।”

Corona vaccine : 1 लाख 79 हजार ने लगवाई वैक्सीन

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 90 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं 78 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों ने प्रथम डोज लगवाई है। वहीं 51 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने द्धितीय डोज ले ली है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : कृषि कानून के खिलाफ 18 और 19 मार्च…

द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के जो कुछ गंभीर चिह्नकित बीमारियों से पीड़ित हैं, एक लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।