spot_img

बड़ी ख़बर : अवैध शराब मामलें में आबकारी विभाग की कार्यवाही, दो अफ़सर अटैच

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : अवैध शराब मामलें में आबकारी विभाग की कार्यवाही, दो...

रायपुर। उरकुरा में अवैध रूप से स्टोर की गई शराब (illegal liquor cases) मामलें में आबकारी दस्ते ने कार्यवाही की है। इस मामलें में आबकारी विभाग ने दीप महीष, सहायक जिला आबकारी अधिकारी और वृत्त में पदस्थ अनिल मित्तल, आबकारी उप निरीक्षक को रायपुर संभाग के उड़नदस्ता में अटैच कर दिया गया है। वहीं इन दोनों अधिकारियों के विरूद्ध पृथक से आगामी कार्यवाही भी की जा रही है।

भैया जी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : जांजगीर कलेक्टर कोरोना संक्रमित, लगवा चुके है दोनों…

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च को उरकुरा, थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत आरोपी हेमन दास दक्खानी के कब्ज़े से पांच सौ पेटी अवैधशराब (illegal liquor cases) जप्त की गई थी। जिसकी कीमत लगभग 38 लाख 23 हजार 920 रूपए आंकी गई थी। इसी मामलें में लापरवाही बरतने पर उक्त दोनों को संभागीय उड़नदस्ते की टीम में अटैच किया गया है।

illegal liquor cases : तीन राज्यों से लता था शराब

आरोपी हेमन अवैध रूप से 03 राज्यों की अंग्रेजी शराब लाता था। जिसमें हरियाणा, गोवा एवं झारखण्ड राज्य निर्मित राॅयल डीलक्स और ब्लू ब्रांड की शराब की पांच सौ पेटियां इस गोदाम में रखी गई थी।

भैया जी ये भी पढ़े : दो शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप में की चोरी, जेवर देखने…

ये गोदाम उसने मनीष नामक व्यक्ति से 42,000/- रूपये प्रतिमाह मासिक दर से किराये पर लिया है। अन्य राज्यों से शराब मंगाकर गोदाम में रखता था और मांग के आधार पर लोगों को शराब की सप्लाई करता है।