spot_img

“आजादी का अमृत महोत्सव” की बैठक में बोले मोदी, “सनातन भारत की हो झलक”

HomeNATIONAL"आजादी का अमृत महोत्सव" की बैठक में बोले मोदी, "सनातन भारत की...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “आजादी का अमृत महोत्सव” की राष्ट्रीय समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “ये वर्ष जितना ऐतिहासिक, गौरवशाली है, देश के लिए जितना अहम है, देश उसे उतनी है भव्यता और उत्साह के साथ मनाएगा। हमारा सौभाग्य है कि समय ने, देश ने इस महोत्सव को साकार करने की जिम्मेदारी हमें दी है।”

“आजादी का अमृत महोत्सव” की राष्ट्रीय समिति में उन्होंने कहा कि “मुझे खुशी है कि ये कमेटी अपने इस कर्तव्य के लिए कड़ी मेहनत के साथ जो आशा-अपेक्षाएं हैं, जो सुझाव आए हैं और जो आते रहेंगे, जन-जन तक पहुंचने का जो प्रयास है उसमें कोई कमी नहीं रहेगी।

आज़ादी के 75 साल का ये पर्व एक ऐसा पर्व होना चाहिए जिसमें स्वाधीनता संग्राम की भावना, उसका त्याग साक्षात अनुभव हो सके। जिसमें देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी हो और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी। जिसमें सनातन भारत के गौरव की भी झलक हो, जिसमें आधुनिक भारत की चमक भी हो।”

“आजादी का अमृत महोत्सव” का होगा आयोजन

पीएम मोदी ने कहा कि “एक तरह से प्रयास ये है कि कैसे आजादी के 75 साल का ये आयोजन आजादी का ये अमृत महोत्सव, भारत के जन-जन का, भारत के हर मन का पर्व बने। हमें 130 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर, उन्हें साथ जोड़कर आज़ादी के 75 साल का ये पर्व मनाना है। जनभागीदारी इस आयोजन की, इस उत्सव की मूल भावना है।”

Bathena Murder Case : बठेना पहुँचे गृहमंत्री साहू, SP दुर्ग और…

उन्होंने कहा कि “हमारे देश का शायद ही कोई ऐसा स्थान हो, कोई ऐसा कोना हो जहां से किसी न किसी भारत माता के बेटे-बेटी ने अपना बलिदान नहीं दिया हो। उन सबके बलिदान, उनकी कहानियाँ भी जब देश के सामने आएँगी तो वो अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा का स्रोत होने वाला है।”