spot_img

Corona vaccine : वैक्सीन चोरी होने की खबर ग़लत, CMHO ने की पुष्टि

HomeCHHATTISGARHCorona vaccine : वैक्सीन चोरी होने की खबर ग़लत, CMHO ने की...

बेमेतरा। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के चोरी होने की खबर फ़र्ज़ी साबित हुई है। कई मीडिया घरानों में इस खबर के सामने आने के बाद विभाग के आला अफसर खुद मौके पर पहुंचे और जाँच पड़ताल की है। जिसमें वैक्सीन के सभी 9 वायल यानी 90 डोज़ सुरक्षित पाए गए है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के इस जिले के निजी अस्पतालों में भी बन रहे…

बेमेतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) नवागढ़ में कोविशिल्ड वैक्सीन (Corona vaccine) के 09 वायल (90) डोज कम होने की खबर मीडिया घरानों और सोशल मीडिया पर चल रही थी।

जिसके बाद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सतीश शर्मा ने शनिवार को सीएचसी नवागढ़ पहुंच कर मामलें की तफ्तीश की। सीएमएचओ शर्मा ने जिला टीकाकरण अधिकारी के साथ खुद मामलें की छानबीन की। कोल्ड चैन पाॅइन्ट नवागढ़ एवं जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा का खुद निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन भी किया।

Corona vaccine भण्डार में थी वायल

वैक्सीन की गिनती करने पर ज्ञात हुआ कि कोविशिल्ड वैक्सीन की 09 वायल जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा मे अतिरिक्त पाई गई।

जो कि भूलवश जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ को 26 फरवरी 2021 को 09 वायल (90) डोज कम दिया गया था।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर : दिनदहाड़े बेचने पहुंचा था गांजा, सायबर सेल की टीम…

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोशल मीडिया मे वैक्सीन चोरी/गायब होने की सूचना को भ्रामक एवं असत्य बताया है।