रायपुर। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease of Living Index) के तहत देश में पहली बार नगरपालिका कार्य प्रदर्शन सूचकांक मूल्यांकन भी शुरू किया गया था। इस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ की राजधानी और न्यायधानी ने अपनी जगह बनाई है। ये दोनों शहर सातवें दर्ज़े पर काबिज़ है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : शिक्षा क्षेत्र में मॉडल बने बस्तर संभाग के…
इस मूल्यांकन में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की लिस्ट में रायपुर 54.98 अंकों के साथ शामिल हुआ है। वहीं 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की सूची में बिलासपुर 47.99 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
Delighted to launch the 2nd iteration of Ease of Living Index & the first-ever Municipal Performance Index today.
Also announced the results for Ease of Living Index 2020 & Municipal Performance Index 2020 which have added to India’s ever-evolving approach to urban development. pic.twitter.com/sTfbbf2ul7
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 4, 2021
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आज एक ऑनलाइन आयोजन में ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease of Living Index) 2020 और नगर पालिका कार्य निष्पादन सूचकांक (एमपीआई) 2020 की अंतिम रैंकिंग जारी की।
Ease of Living Index : इन क्षेत्रों पर मूल्यांकन
नगरपालिका कार्य प्रदर्शन सूचकांक मूल्यांकन के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और अपशिष्ट जल, एसडब्ल्यूएम और स्वच्छता, पंजीकरण और परमिट को आधार बनाया गया है।
साथ ही बुनियादी ढांचा, राजस्व प्रबंधन, व्यय प्रबंधन, राजकोषीय जिम्मेदारी, राजकोषीय विकेंद्रीकरण, डिजिटल प्रशासन, डिजिटल पहुंच, डिजिटल साक्षरता, योजना तैयार करना, योजना लागू करना,
भैयाजी ये भी देखे : महिला अपराध में बढ़ता छत्तीसगढ़, विपक्ष बोला “शांति का टापू बना…
योजना प्रवर्तन, पारदर्शिता और जवाबदेही, मानव संसाधन, भागीदारी और प्रभावशीलता को भी उक्त बिंदुओं के साथ शामिल किया गया है। इन सभी 20 बिंदुओं पर मूल्यांकन का कार्य किया गया है।