spot_img

गुरु गोविंद सिंह जी के नाम से कल हो रही है 21वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

HomeTOP NEWSगुरु गोविंद सिंह जी के नाम से कल हो रही है 21वीं...

रायपुर: 28 फरवरी 2021 आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में किया जा रहा है इसमें 10 जिलों से 125 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इसमें वह भी प्रतिभागी हैं जो नेशनल लेवल में अवार्ड ले चुके हैं जो तीरंदाज आज चयनित होगा वह तीरंदाज राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता अमरावती होने जा रही है उसमें सम्मिलित होंगे covid के नियम का पालन करते हुए राज्य स्त्री हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता को गुरु गोविंद सिंह जी के नाम से आयोजित कर रहे हैं

सिख समाज के10 वे धर्म गुरु गुरु गोविंद सिंह जी एक बहुत बड़े धनुर्धर थे और पूरे विश्व में उनकी एक अलग पहचान है सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह जी को समर्पित है इस प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण अवसर पर श्वेता सिन्हा के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया जावेगा कुछ दिन पहले जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बेमेतरा में आयोजित हुई थी जो बच्चे जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयनित है उनको ट्रैक सूट भी इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण के संचालक द्वारा दिया जावेगा अति शीघ्र बिलासपुर और रायपुर में तीरंदाजी की अकादमी प्रारंभ होने जा रही उसमें सब जूनियर और जूनियर स्तर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई है उसके टॉप 10 बच्चे रिकवर ग्रुप कंपाउंड ग्रुप इंडियन ग्रुप के बच्चों को सलेक्शन के लिए अकादमी में रखने के लिए संचालक महोदय को सुझाव दिया जाएगा.