नई दिल्ली। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि घरेलू हवाई यातायात दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, और अब प्रति दिन लगभग 3 लाख लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना विस्फोट के बाद शिक्षा विभाग का फरमान, स्कूलों में सैनेटाइजेशन,…
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान जैसे-जैसे घरेलू यातायात बढ़ेगा, किराया श्रेणी और कुछ अन्य प्रतिबंधों को समाप्त किये जाने की संभावना है। ये बातें उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिए संसद सदस्यों की सलाहकार समिति की बैठक उन्होंने कहीं है।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बैठक की अध्यक्षता की। संसद सदस्य राम नाथ ठाकुर, नीरज डांगी, प्रफुल्ल पटेल, राजीव प्रताप रूडी, श्वेत मलिक, सुब्रमण्यम स्वामी, विशम्भर प्रसाद निषाद और विनायक भाऊराव राउत ने बैठक में भाग लिया।
संसद सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए पुरी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों के साथ-साथ एयरलाइंस और विमानन क्षेत्र के लाभ के लिए मंत्रालय द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने न्यूनतम निर्धारित कीमत और उच्चतम निर्धारित कीमत के साथ शुरू की गयी किराया श्रेणी के बारे में भी जानकारी दी।
Hardeep Singh Puri ने कहा “700 हवाई मार्ग मंजूर”
हरदीप सिंह पुरी ने आरसीएस–उड़ान योजना, इसकी बोली प्रक्रिया और हवाईमार्गों का विवरण दिया। उन्होंने कहा कि 4 चरणों की बोली प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और 700 से अधिक हवाई मार्ग मंजूर किए गए हैं। योजना के तहत 300 से अधिक हवाई मार्गों का संचालन शुरू हो चुका है। दरभंगा हवाई अड्डा, योजना के बहुत सफल उदाहरणों में से एक है।
भैयाजी ये भी देखे : ट्रकों में भरकर कत्लखाने ले जा रहे थे 65 मवेशी, पुलिस…
हरदीप सिंह पुरी ने इस बैठक में बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में हवाई अड्डों और उड़ानों के बारे में जानकारी दी। संसद सदस्यों ने हवाई अड्डे के निजीकरण, नए हवाई अड्डों की शुरुआत, हवाई अड्डों के विस्तार, उड़ान प्रशिक्षण संगठनों आदि के बारे में सुझाव दिए।