बीजापुर. बीजापुर के गोंगला और मरीवाड़ा इलाके में गश्त पर निकले डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ जवान नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़ी गई आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) की चपेट में आ गए।
विस्फोट में एक जवान का मामूली चोट आई है। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में गश्त रोककर आईईडी (IED Blast) की तलाश जवानों ने शुरु कर दिया है। बीजुपर पुलिस ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि कर दी है।
बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ जवान गश्त पर निकले थे। बुधवार की सुबह वे गोंगला और मरीवाड़ा के इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जंगल में लगा आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हो गया और एक जवान घायल हो गया। घायल साथी को प्राथमिक उपचार देने के बाद जवानों ने इलाके में गश्त करना शुरू कर दी है। सुरक्षा की मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को कैंप जल्द से जल्द लौटने का निर्देश दिया है।