भिलाई। दुर्ग जिले के नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली में महापौर पद (Risali Mayor) का आरक्षण तय हो गया है। रिसाली में महापौर के निर्वाचन के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) को आरक्षित किया गया है।
आरक्षण की कार्यवाही इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में विहित प्राधिकारी आर. एक्का के द्वारा संपन्न कराई गई।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में बदला आंसरशीट का…
नगरीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में से 13 नगर निगमों का आरक्षण पूर्व में किया जा चुका था। वर्तमान में केवल नगर पालिक निगम रिसाली में महापौर पद (Risali Mayor)का आरक्षण किया जाना था।
अतः पूर्व में किए गए आरक्षण के आधार पर आरक्षण की कार्यवाही की गई, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण किया जा चुका था।
Risali Mayor की चौथी सीट
आरक्षण नियम अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 नगर निगमों में 04 पद आरक्षित किया जाना है, परन्तु पूर्व में 03 पद आरक्षित किए गए थे। अतः शेष 01 पद के लिए नगर निगम रिसाली को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए घोषित किया गया।
भैयाजी ये भी पढ़े : बीस हज़ार की उधारी में चली गई जतिन की जान, साथी…
इसी प्रकार नगर निगमों में नियमानुसार 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए प्रावधानित है। पूर्व में महिला वर्ग के 04 पदों पर आरक्षण दिया जा चुका है। शेष 01 पद के लिए नगर निगम रिसाली के महापौर पद को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के रूप में आरक्षण की घोषणा विहित प्राधिकारी द्वारा की गई।