spot_img

बड़ी ख़बर : 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में बदला आंसरशीट का पैटर्न, मंडल ने बताई वज़ह

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में बदला आंसरशीट का पैटर्न,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में इस बार उत्तर पुस्तिका (10th 12th Answer Sheet) का पैटर्न बदल दिया है।

इस बदलाव के पीछे कोविड-19 की वज़ह से छात्रों के परीक्षा फ़ार्म में बढ़ाई गई तारीख और देर से कलेक्ट हुए डेटाबेस को बताया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बीस हज़ार की उधारी में चली गई जतिन की जान, साथी…

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि “10वीं 12वीं की परीक्षाओं में अब पिछली बार की तरह छात्रों का नाम और विषय उनके उत्तर पुस्तिका (10th 12th Answer Sheet) में प्रिंट नहीं होगा।”

गोयल ने स्पष्ट किया कि पिछले बार की परीक्षा की तरह 32 पेज की उत्तर पुस्तिका इस बार नहीं होगी। बल्कि मेन आंसरशीट 20 पेज की रखी जा रही है। वही 10वीं 12वीं के छात्रों को जरुरत पड़ने पर सप्लीमेंट्री कॉपी 8 पन्नों की दी जाएगी।

10th 12th Answer Sheet में इसलिए भी बदलाव

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं की परीक्षा में सावधानियां और गोपनीयता बरतने के लिए पहले उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ के (ए) भाग में विद्यार्थी का नाम, विषय अंकित कर दे रहे थे।

इसके आलावा उत्तरपुस्तिका में विषय कोड, परीक्षा तिथि आदि भी मुद्रित रहती थी। पर समयाभाव की वज़ह से इस बार ऐसा नहीं हो पाया है।

मई तक चलेंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारी कर ली है।मंडल की ओर से ज़ारी डेटशीट अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 01 मई 2021 तक चलेंगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : बद्रीनाथधाम : दर्शन के लिए 18 मई को खुलेंगे कपाट, बसंत…

वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 03 मई 2021 से शुरू होकर 24 मई 2021 तक ली जाएंगी।