spot_img

महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा ये स्मारक…पीएम नरेंद्र मोदी

HomeNATIONALमहाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा ये स्मारक...पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। महाराजा सुहेलदेव (Maharaja Suheldev) स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने इस कार्यक्रम में शिकरकत की। महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ये भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : 1 लाख​ हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे मुख्यमंत्री, वर्चुअल जुड़ेंगे गृहमंत्री…

इस पूरी परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की एक अश्‍वरोही प्रतिमा की स्थापना करना, कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस तथा बच्चों के पार्क जैसी विभिन्न पर्यटक सुविधाओं का विकास करना शामिल है।

पीएम मोदी ने इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव (Maharaja Suheldev) की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं। बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें।”

Maharaja Suheldev के आशीर्वाद को बढ़ाएगा-मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि “आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।”

उन्होंने कहा कि “बहराइच जैसे विकास के आकांक्षी जिले में स्वास्थ सुविधाएं बढ़ना यहां के रहने वालों के जीवन को आसान बनाएगा। इसका लाभ आसपास के जिले श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर को तो होगा ही साथ ही साथ ही नेपाल से आने वाले मरीजों को भी मदद करेगा।”

पर्यटन की दृष्टि से टॉप में यूपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “बीते कुछ वर्षों में जो प्रयास हुए हैं उनका प्रभाव भी नजर आने लगा है। जिस राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं, उसका नाम है उत्तर प्रदेश।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : नवा रायपुर के इस होटल में महीने भर…

विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में यूपी देश के टॉप तीन राज्यों में आ चुका है। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ कनेक्टिविटी का भी विकास किया जा रहा है।”