इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत जल्द ही बढ़ सकती है. इमरान खान सरकार को ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पेट्रोल की कीमतों में 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का सुझाव दिया है. वर्तमान में पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.90 रुपये है. अगर इसमें 16 रुपये की बढ़ोतरी होती है तो कोरोना की मार से पहले से ही हलकान पाकिस्तानी अवाम को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की प्रक्रिया को 20 दिनों में…
लगभग 15 दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी के सुझाव के बावजूद उसने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी ही की है. ऐसे में इस बार पाकिस्तान सरकार के ऊपर तेल के दाम को बढ़ाने का दबाव ज्यादा है. हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि सरकार 16 फरवरी से पेट्रोल के दाम में केवल 3 रुपये ही वृद्धि करने के पक्ष में है.
पाकिस्तान सरकार लेवी के रूप में लगाए जा रहे टैक्स को कम कर पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है. वर्तमान में पाकिस्तान सरकार पेट्रोल पर 21.04 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल पर 22.11 रुपये की पेट्रोलियम लेवी लगाती है. पाकिस्तान सरकार ने अपने बजट में कहा था कि वह पेट्रोलियम उत्पादों पर 30 रुपये से ज्यादा की लेवी नहीं लगाएगी.
भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद गुलज़ार हुए “स्कूल” पहले दिन कम…