नई दिल्ली. नेशनल बुक ट्रस्ट यानी एनबीटी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से लेकर डायरेक्टर, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और अन्य 36 पदों पर वैकेंसी हैं. इन पदों के लिए योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथियां भिन्न-भिन्न हैं.
पदों
असिस्टेंट डायरेक्टर – 02
असिस्टेंड डायरेक्टर प्रोडक्शन- 01
असिस्टेंट एडिटर- 02
प्रोडक्शन असिस्टेंट- 01
एडिटोरियल असिस्टेंट- 03
अकाउंटेंट- 03
सीनियर स्टेनोग्राफर – 02
असिस्टेंट- 04
लाइब्रेरियन- 01
जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी- 01
लाइब्रेरी असिस्टेंट- 02
जूनियर आर्टिस्ट 01
ड्राइवर – 3
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2021
आयु सीमा –
असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट एडिटर की अधिकतम आयु 35 वर्ष.
जूनियर आर्टिस्ट और ड्राइवर के के लिए – 18-25 वर्ष
अन्य पद- अधिकतम आयु 30 वर्ष
आवश्यक योग्यता- बैचलर्स डिग्री/10वीं पास. पदों के अनुसार योग्यता भिन्न-भिन्न है
भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद गुलज़ार हुए “स्कूल” पहले दिन कम…
सेल्स मैनेजर और डिप्टी डायरेक्टर के कुल पद- 06
मैनेजर (सेल्स एवं मार्केटिंग)- 01
डिप्टी डायरेक्टर- (कॉस्ट एवं फाइनेंस) -01
रीजनल मैनेजर ईआरओ – 01
रीजनल मैनेजर डब्लूआरओ – 01
रीजनल मैनेजर एसआरओ – 01
कंप्यूटर प्रोग्रामर- 01
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 मार्च 2021
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पदों कुल संख्या- 04
आयु सीमा- 25 से 40 वर्ष के बीच
आवेदन की अंतिम तिथि – 08 मार्च 2021
आवश्यक योग्यता – किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री. साथ में अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा में काम करने की दक्षता. मार्केटिंग/सेल्स में तीन साल काम का अनुभव और कंप्यूटर पर काम करना भी आना चाहिए.
भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की प्रक्रिया को 20 दिनों में…