spot_img

Big News : अवैध शराब पर डीजीपी की कार्यवाही, SI, ASI निलंबित एएसपी को नोटिस

HomeCHHATTISGARHBILASPURBig News : अवैध शराब पर डीजीपी की कार्यवाही, SI, ASI निलंबित...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने अवैध शराब (Illegal Liquor) को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायगढ़ जिले में पकड़ी गई अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही करते हुए एक सब इंस्पेक्टर और एएसआई को निलंबित कर दिया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : महासमुंद मर्डर : प्रेमिका को मारने 70 हज़ार में किया सौदा,…

इसके अलावा डीजीपी डी एम अवस्थी ने जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा और सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर से भी जवाब तलब किया है। उन्होंने दोनों अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तय मियाद के अंदर अपना जवाब देने कहा है।

डीजीपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक “जिला रायगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब (Illegal Liquor) का जखीरा पकड़ा गया है। उक्त संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र में पदस्थ उप निरीक्षक आर.एस. नेताम एवं सहायक उप निरीक्षक रमेश बेहरा जिला रायगढ़ द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के लिए, इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केंद्र रायगढ़ संबंध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।”

Illegal Liquor हुआ था बरामद

गौरतलब है कि रायगढ़ में जिंदल फैक्ट्री के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने टीम बनाकर चिराईपानी के पास खरसिया रोड में वाहनों की चेकिंग की।

इस दौरान परसदा तरफ से आ रही मोटर सायकिल को रोक कर चालक के बैग की तलाशी ली गई थी। बैग में एक बड़ी पालिथिन में 70 पाऊच महुआ शराब बरामद हुए।

भैयाजी ये भी पढ़े : भूपेश सरकार विधानसभा में लाएगी ये अहम विधेयक, कई वित्तीय प्रस्ताव…

आरोपी लखन लाल धनवार ग्राम चिराईपानी, थाना-कोतरा रोड, जिला- रायगढ़ को 70 पाऊच अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार किया गया था।