spot_img

किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, अनिश्चित कालीन चलेगा प्रदर्शन

HomeNATIONALकिसान आंदोलन पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, अनिश्चित कालीन चलेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा।”

किसानों के आंदोलन को लेकर आगामी रूप रेखा तैयार करने के बाद भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से चर्चा की है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : स्कुल शिक्षा विभाग में होगी पदोन्नति, तत्काल कार्यवाही…

चर्चा के दौरान ही उन्होंने आंदोलन की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि “अगर सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो किसान प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक के लिए चलेगा। सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी, तो हम 2024 तक भी धरने पर बैठे रहेंगे।”

टिकैत ने कहा “जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, एमएसपी पर एक कानून नहीं बनाया जाता है और स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया जाता है,

हम सभी किसान भाई अपना संघर्ष जारी रखेंगे। टिकैत ने सरकार के कृषि कानून पर तंज़ कस्ते हुए ये भी कहा कि सरकार केवल कमीशन एजेंटों को लाभान्वित कर रही है।”

किसान आंदोलन में दिल्ली के लोग हिस्सेदार-टिकैत

इधर किसान प्रदर्शन के कारण दिल्ली के लोगों को हो रही असुविधा से जुड़े सवाल पर टिकैत ने अलहदा जवाब दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : उत्तराखंड में बंद सुरंग खोलने की मशक्क़त ज़ारी, हेलीकॉप्टर से कराई…

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा “दिल्ली के लोग खुद इस आंदोलन का हिस्सा हैं।”