रायपुर। अपनी पत्नी का कोविड उपचार (Covid treatment) कराने के लिए कारोबारी ने मेकाहारा में पदस्थ नर्स की मदद मांगी थी। नर्स ने कारोबारी की पत्नी का उपचार किया और फिर अपने पति के साथ मिलकर उससे 10 हजार रुपए की मांग करने लगी। कारोबारी ने पुलिस में शिकायत कर दी, तो पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति-पत्नी का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा दीपादास और राकेश सार बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
सिविल लाइन निवासी कारोबारी ने आरोपियों की शिकायत सोमवार की रात पुलिस में की थी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि पत्नी को कोरोना संक्रमण होने पर उसने परिचित नर्स की उपचार (Covid treatment) में मदद मांगी थी। नर्स ने उपचार करने में मदद की और फिर उपचार के नाम पर कारोबारी से 10 हजार रुपए मांगे। कारोबारी ने 3 हजार रुपए देकर शेष रुपए बाद में देने के लिए कहा। आरोपी नर्स और उसका पति कारोबारी पर दबाव बनाने लगे तो कारोबारी ने पुलिस में शिकायत कर दी। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नर्स और उसके पति को गिरफ्तार (Covid treatment) कर लिया है।