spot_img

Stock Exchange : सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी दिखा उछाल

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Exchange : सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी...

मुंबई। शेयर बाजार (Stock Exchange) में बुधवार को करोबार के शुरूआती दौर में एक बार फिर तेज़ी दिखी। कारोबार की शुरूआत सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त से हुई, वहीं निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा ऊपर उछला है।

सेंसेक्स बुधवार की सुबह बीते सत्र से 91.21 अंकों की तेजी के साथ 51,420.29 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 52.20 अंकों की बढ़त के साथ 15,161.50 पर जा पहुंचा था।

भैयाजी ये भी देखे : घुस मांगने वाले दो पटवारी निलंबित, रायपुर SDM ने की कार्यवाही

खबर है कि देश की 300 से ज्यादा कंपनियां बुधवार को अपने क्वार्टरली फाइनेंशियल रिपोर्ट जारी करने वाली हैं। इस रिपोर्ट पर ही सभी इन्वेस्टर्स की नज़रे टिकी हुई है इस रिपोर्ट के आधार पर भी शेयर बाज़ार (Stock Exchange) में काफी कुछ उतार चढ़ाव हो सकता है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 26.81 अंकों की बढ़त के साथ 51,355.89 पर खुला और 51,512.86 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर आरंभिक कारोबार के दौरान 51,319.34 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 9.75 अंकों की तेजी के साथ 15,119.05 पर खुला और 15,168.25 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,116.90 रहा।

Stock Exchange का था रिकार्ड लेवल

मंगलवार के दिन पूरा कारोबार रकरने के बाद सेंसेक्स 51,300 के ऊपर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 15,100 के ऊपर जा कर ठहर गया था।

मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 19.69 अंक फिसलकर 51,329.08 पर ठहरा, जबकि कारोबार के दौरान 51,835.86 तक उछला, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

भैयाजी ये भी देखे : मोबाइल मेडिकल यूनिट से सौ दिन में सवा दो लाख का…

ऐसे ही निफ्टी सिर्फ 6.50 अंक फिसलकर 15,109.30 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई 15,257.10 तक चढ़ा।