spot_img

INDvsENG : जीत से अभी 381 रन दूर है भारत, हिटमैन रोहित शर्मा आऊट…

HomeSPORTSINDvsENG : जीत से अभी 381 रन दूर है भारत, हिटमैन रोहित...

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खिले जा रहे टेस्ट मैच में अब भारत को 420 रनों का टारगेट मिला है। जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 39 राण जोड़े है।

हालाँकि जीत के लिए अभी भी 381 रन और बनाने होंगे। भारत को ये टारगेट कम से कम 90 ओवर में अचीव करना होगा।

भैयाजी ये भी पढ़े : समीक्षा बैठक में गृहमंत्री का एसपी को फरमान, हुक्काबार, अवैध शराब…

पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 12 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पुजारा ने 23 गेंदों पर एक चौका और गिल ने 35 गेंदों पर तीन चौके जड़े। भारत ने चौथे दिन के आखिरतक 13 ओवर खेले है जिसमें रोहित शर्मा (12) का विकेट गिरा है। गंवाया है। रोहित को जैक लीच ने बोल्ड किया।

इधर रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड (INDvsENG) की दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दी। अश्विन ने 61 रन दे कर छह विकेट चटकाए थे। वहीं शाहबाज नदीम ने दो और इशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए।

INDvsENG में ये बने इंग्लैंड के स्टार

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया था जबकि उसने भारत को उसकी पहली पारी में 337 रन पर आलआउट करके 241 रनों की बढ़त ले ली थी और अब उसने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : चेंबर का ऐतिहासिक प्रयास, इलेक्ट्रॉनिक थोक बाज़ार शिफ्ट करने की पहल,…

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जोए रूट ने सर्वाधिक 40, ओली पोप ने 28, डॉमिनीक बेस ने 25, डेनियल लॉरेंस ने 18 और डॉमिनीक सिब्ले ने 16 रन बनाए।