spot_img

सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला, महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.

HomeINTERNATIONALBUSINESSसरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला, महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.

देश के छोटे शहरों में महिलाओं को जॉब उपलब्ध कराने भारत सरकार अब वर्क फ्रॉम होम को औपचारिक रूप देने जा रही है. सरकार का फोकस खास तौर पर छोटे शहरों में आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए रोजगार के अधिक मौके पैदा करना है. इसके साथ ही वैसे रिटायर्ड कर्मचारी जो पार्ट टाइम बेसिस पर काम करना चाहते हैं उनके लिए भी यह बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. एओन इंडिया में एचआर कंसल्टिंग के प्रैक्टिस लीडर विशाल ग्रोवर ने कहा, ‘सरकार की इस योजना से देश के छोटे और मझोले शहरों में महिलाओं को वर्क फोर्स में शामिल करने में काफी मदद मिल सकती है.’

कोरोना महामारी के संकट की वजह से छोटे और मझोले शहरों में कम से कम 50 फीसदी महिलाओं की जॉब चली गई है. हाल में ही सिएल एचआर सर्विस के एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है. सिएल सर्विस एक स्टाफिंग और रिक्रूटमेंट फर्म है. इसने सर्वे करने के लिए देश भर की 1000 से अधिक कंपनियों से बातचीत की थी. इनमें से बहुत सी महिलाएं हालांकि अब काम पर लौट चुकी हैं. सिएल सर्विसेज के संस्थापक आदित्य मिश्रा ने कहा, ‘चालू तिमाही में भारत में आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने की तरफ बढ़ रही हैं और काम छोड़ चुकी महिलाओं में से 90 फीसदी में अब आत्मविश्वास लौट रहा है और उन्हें नौकरी मिल रही है.’ कंपनी का अनुमान है कि देश के बड़े शहरों से अलग करीब सात करोड़ कामकाजी महिलाएं वर्क फोर्स में शामिल हो सकती हैं.