नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में “चौरी चौरा” (Chauri chaura) शताब्दी समारोहों का उद्घाटन किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शिरक़त की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने चौरी चौरा को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी किया।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों का बड़ा दावा,…
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता के लिए संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि “हमें संकल्प लेना है – देश की एकता हमारे लिए सबसे पहले है। देश का सम्मान हमारे लिए सबसे बड़ा है। इसी भावना के साथ हमें हर एक देशवसी को साथ लेकर आगे बढ़ना है।”
उन्होंने कहा कि “सामूहिकता की जिस शक्ति ने गुलामी के बेड़ियों को तोड़ा था, वही शक्ति भारत को दुनिया की बड़ी ताकत भी बनाएगी। सामूहिकता की यही शक्ति आत्मनिर्भर भारत अभियान का मूलभूत आधार है।”
सामूहिकता की जिस शक्ति ने गुलामी के बेड़ियों को तोड़ा था, वही शक्ति भारत को दुनिया की बड़ी ताकत भी बनाएगी।
सामूहिकता की यही शक्ति आत्मनिर्भर भारत अभियान का मूलभूत आधार है।
– पीएम @narendramodi https://t.co/LvPDJIH5UA
— BJP (@BJP4India) February 4, 2021
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “चौरी चौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले, देश के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा देने वाले वीर शहीदों के चरणों में मैं प्रणाम करता हूं, आदरपूर्वक श्रद्धाजंलि देता हूं। 100 वर्ष पहले चौरी चौरा (Chauri chaura) में जो हुआ वो सिर्फ एक आगजनी की घटना, एक थाने में आग लगा देने की घटना नहीं थी, चौरी चौरा का संदेश बहुत बड़ा था, बहुत व्यापक था।”
Chauri chaura की घटना महत्वपूर्ण-पीएम
नरेंद्र मोदी ने कहा कि “अनेक वजहों से पहले जब भी चौरी-चौरा की बात हुई उसे एक मात्र मामूली आगजनी के संदर्भ में ही देखा गया, लेकिन आगजनी किन परिस्थितियों में हुई, क्या वजह थी, ये भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : जेब में 22 लाख का हीरा लेकर सौदा…
आग थाने में नहीं लगी थी, आग जन-जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हो चुकी थी। चौरी-चौरा के ऐतिहासिक संग्राम को आज देश के इतिहास में जो स्थान दिया जा रहा है, उससे जो जुड़ा हुआ प्रयास हो रहा है वो प्रशंसनीय है।”