spot_img

बड़ी ख़बर : गौ सेवा आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में पशु चिकित्सालय का भेजा प्रस्ताव

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : गौ सेवा आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में...

महासमुंद। जिले में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की अहम बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महा मण्डलेश्वर राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास भी पहुंचे थे। बैठक में गौशाला एवं पशु क्रूरता अधिनियम पर चर्चा हुई।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : जेब में 22 लाख का हीरा लेकर सौदा…

आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि गोधन न्याय योजना और गौठान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। राज्य सरकार गौवंश एवं गोधन के विकास का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। गौ संरक्षण एव गौ संवर्धन के लिए सरकार हर तरह प्रयासरत है।

डॉ महंत ने बताया कि “छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पशु चिकित्सालय की स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें घटना, दुर्घटना में घायल पशुओं की उपचार और देखभाल की जा सकेगी। उन्होंने उप संचालक पशुधन विकास को जिले में भू-खण्ड का चिन्हांकन करने को कहा।

गौ वंश का संरक्षण हम सब मिल जुलकर करें तो उसे अच्छें से कर पायेंगे। उन्होंने गौशाला एवं गौठानों के संबंध में समिति के सदस्यों से सकारात्मक चर्चा कर आयोग की ओर से यथासम्भव सहयोग करने की बात कही।

तस्करी में रोक लगाने उठाने होंगे कदम-राम सुंदरदास

बैठक में गौ तस्करी की घटनाओं पर रोक के कारगर कदम उठानें का निर्णय लिया गया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि “हम सबका दायित्व बनता है कि पशु क्रूरता रोकने चिन्तन करें। इसके लिए अपने व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाना होगा। पशु क्रूरता निवारण के लिए जन जागृति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए।”

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : सरकार संचालित करेगी “चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज”

उन्होंने कहा कि “प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाता है, उसमें शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होती है। इसमें पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक भी रखी जाए। ग्राम सभाओं की बैठक में लोगों को जागरूक करने के लिए पशु क्रूरता निवारण संबंधी पॉम्प्लेट का भी वितरण किया जाए। इसके साथ ही चलित वाहन प्रदर्शनी का आयोजन नगरीय क्षेत्रों में किया जाए।”