spot_img

Share Market : सेंसेक्स 1197 और निफ्टी 366 अंकों के उछाल एक साथ हुआ बंद

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स 1197 और निफ्टी 366 अंकों के उछाल एक...

मुंबई। केंद्रीय बजट पेश करने के दूसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) गुलज़ार रहा। मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल दिखा। कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स में 1197 और निफ्टी में 366 से ज़्यादा का उछाल देखा गया।

मंगलवार का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1197.11 अंकों की तेजी के साथ 49,797.72 पर कारोबार के बाद बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 366.65 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 14,647.85 पर जाकर ठहरा है।
गौरतलब है कि शेयर बाजार (Share Market) मंगलवार को लगातार बढ़त बनाए रहा।

भैयाजी ये भी पढ़े : BIG BREAKING: लाल किले को किया गया अनिश्चित काल के लिए…

बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने बढ़त ली थी, कारोबर के शुरुआती घंटे के भीतर ही 50,000 के पार सर्वाधिक ऊंचाई के करीब पहुंच गया था। वहीं निफ्टी में भी कारोबार के शुरुआत से ही बढ़त रही और शुरूआती दौर में ही कारोबार 14,700 के ऊपर चला गया।

आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,500 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में 450 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी।

Share Market का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले 592.65 अंकों की तेजी के साथ 49,193.26 पर खुला और 50,154.48 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 49,193.26 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 199.90 अंकों की बढ़त के साथ 14,481.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,731.70 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,469.15 रहा।

भैयाजी ये भी पढ़े : आकली दल प्रमुख सुखबीर बादल पर हुआ जानलेवा हमला , कार्यकर्ताओं…

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 420.80 अंकों यानी 2.26 फीसदी की तेजी के साथ 19,051.11 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 292.62 अंकों यानी 1.59 फीसदी की बढ़त बनाकर 18,645.94 पर ठहरा।