spot_img

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की हालत नाजुक, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

HomeNATIONALपूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की हालत नाजुक, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

दिल्ली / पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के संस्थापक शरद यादव की तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दे कि सोमवार की शाम से साँस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी है। साँस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

भैयाजी ये भी देखे – होटल जगदीश में पुलिस की रेड, RCB और SRH के मैच…

ज्ञात हो कि बिहार के कद्दावर नेताओं में शुमार शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें अगस्त माह में भी भर्ती किया गया था। इस दौरान उनकी और नितीश कुमार की बातचीत बहुत चर्चा में रही थी।जिसके बाद यह भी कयाए लगने शुरू हो गए थे कि शरद यादव की दोबारा जेडीयू में वापसी हो सकती है। बता दे कि शरद यादव बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं । बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी छोड़ कर उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया ।