बलरामपुर/ अब तक देखने सुनने में आता है कि लापता व्यक्ति की तलाश पुलिस थाने में जा कर की जाती है लेकिन छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट से एसडीएम और तहसीलदार को लापता हो जाने की जानकारी दी है।
भैयाजी ये भी देखे –घूमने गए थे पति-पत्नी, मामूली झगड़े के बाद बीवी को उतार…
बता दे कि बलरामपुर के रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में शेयर करते हुए कहा की रामानुंजगंज एसडीएम अभिषेक गुप्ता एवं तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा दोनो अपने अपने निवास से आज दिनांक 21 जनवरी 2021, गुरुवार प्रातः 9 बजे से लापता हैं। इन दोनों की जानकारी न तो इनके परिजनों को है न ही किसी अधीनस्थ के पास कोई सूचना है. साथ ही साथ इन दोनो का मोबाइल भी बंद आ रहा है। इन दोनों अधिकारियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी मिले तो वे तत्काल रामानुंजगंज थाना को सूचित करेंगे. सूचना देने वाले व्यक्ति को रु. 1,100 नगद ईनाम प्रदान किया जावेगा.
दिन भर चली खलबली के बीच गुरुवार रात दोनों ही अधिकारी वापस लौट गए हैं और उन्होंने कहा नए घोषित तहसीलदार रामचंद्रपुर में स्थल निरीक्षण करने तहसीलदार के साथ गए थे वहां फॉरेस्ट तहसीलदार। कांग्रेस बीडीएस भी मौजूद थे। वहीं विधायक का कहना है दोनों ही अधिकारी बिना बताए सुबह 9:00 बजे घर से कहीं चले गए थे जिनकी जानकारी उनके परिजनों को नहीं थी कलेक्टर ने भी उन्हें तीन बार फोन किया पर इनकी जानकारी नहीं मिली। तहसील देखने की बात गलत है। यह दोनों झारखंड के धुर नक्सली क्षेत्र में गए थे यह सरकारी नियमों का उल्लंघन है अधिकारियों को सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए
भैयाजी ये भी देखे –“रश्मि रॉकेट” का फर्स्ट लुक आया सामने, तापसी पन्नू और प्रियांशु पैन्युली की दिख रही जबरदस्त बॉन्डिंग
अब सवाल ये उठता है एसडीएम और तहसीलदार अगर सरकारी कामकाज से कहीं जा रहे हैं तो उनके परिवार या उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी विधायक जी जिस तरह दोनों अधिकारियों पर लापता होने की बात कह रहे हैं और उन्होंने जिस स्थान का जिक्र किया है बेहद संवेदनशील इलाका है जहां इससे पहले आईजी रहे मरावी को नक्सलियों ने गोली मारा था अगर अधिकारी वहां गए थे तो वे इस बात की जानकारी विभागीय तौर पर क्यों नहीं दे रहे हैं