मुंबई /कौन बनेगा (KBC season 12) करोड़पति का सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले 22 जनवरी 2021 को खास होने वाला है। जिसमे परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार सिंह अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी में शामिल होंगे जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह एपिसोड निश्चित रूप से प्रत्येक भारतीयों में देशभक्ति की भावनाएं पैदा कर देगी।
भैयाजी ये भी देखे –भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए…
सोनी टीवी द्वारा आयोजित शो कौन बनेगा (KBC season 12) करोड़पति सीजन 12 खत्म होने जा रहाहै। शो का आखिरी एपिसोड 22 जनवरी को टेलिकास्ट होगा. केबीसी के ग्रैंड फिनाले में कारगिल हीरोज का अमिताभ बच्चन स्वागत करते हुए नजर आएंगे. इस एपिसोड में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह आएंगे. यह एपिसोड देशभक्ति और जोश से भरा हुआ होगा. सोनी टीवी कौन बनेगा (KBC season 12)करोड़पति के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो भी शेयर कर चुके है।

आर्मी डे के मौके पर यह प्रोमो शेयर किया गया था जिसमें सैनिक अपनी ड्रेस में स्टूडियो में परेड करते नजर आ रहे हैं. केबीसी का पूरा सीजन प्रेरित करने वाली कहानियों से भरा हुआ रहा है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में शो की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। बता दे कि केबीसी के सीजन 12 में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है जिसमे लोगो की अलग अलग कहानियां भी देखने मिली।

शो की शूटिंग के अंतिम दिन अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “मैं थक गया हूं. मेरा माफीनामा. केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बहुत लंबा दिन… लेकिन यह याद रखिए, काम काम है और पूरी ईमानदारी के साथ इसे करना चाहिए. प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा. पूरी टीम के इस भाव के लिए अत्यधिक आभार. आगे बढ़ने का समय है. भावुक पल. लेकिन कल एक और दूसरा दिन है।ज्ञात हो कि सीजन 12 में 4 महिला करोड़पतियों बनी वहीं कुछ स्टूडेंट ने भी करोड़ पति का ख़िताब जीता है।