दिल्ली/ गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली स्थित पुलिस हेहक्वार्टर पहुंचे वहां उन्होंने प्लाज्मा डोनर से मुलाकात किये साथ ही एक ऐप लॉन्च भी किया ।उन्होंने इस दौरान कहा कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लाया। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी मिली । चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो, हर चुनौती का सामना पुलिस ने बखूबी निभाया है।
भैयाजी ये भी देखे-Big Breaking : गणतंत्र दिवस पर बस्तर जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश, फहराएंगे…
2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लाया। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई। चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो, हर चुनौती का सामना पुलिस ने बखूबी किया:गृह मंत्री https://t.co/rRepNotfdD pic.twitter.com/nb7CUWFrSf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021
भैयाजी ये भी देखे –बड़ी खबर : दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, कैंप तक पहुंचे जवान
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना योद्धाओं को यहां पुरस्कार भी बांटे। गृहमंत्री ने यहां पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने हर चुनौती का सामना अच्छे से किया।दिल्ली पुलिस को हर वक्त सुधार पर नजर रखनी है। और अच्छा करने की भूख हमें बनाए रखनी है।अगर किसी को परिपूर्ण पुलिस की भूमिका देखनी है तो दिल्ली पुलिस को देखे।मैं गृहमंत्री नहीं होता तो भी सामान्य इंसान के रूप में आपके कोरोना काल के काम की तारीफ करता।
Speaking at Delhi Police Headquarters. https://t.co/Q4enztRw3k
— Amit Shah (@AmitShah) January 19, 2021
भैयाजी ये भी देखे –सेक्स सीडी कांड : गवाहों को धमकी की दलील, केस दिल्ली…
इस दौरान नेशनल फॉरेंसिक साइंस को लेकर एक एमओयू किया गया यह पीएम मोदी का सपना रहा है, जब वह गुजरात के सीएम थे तो वहां सबसे पहली फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनी।फॉरेंसिक साइंस का उपयोग आपराधिक मामलों की जांच में होते रहना चाहिए।अगर किसी मामले में साइंटिफिक साक्ष्य अदालत के सामने रखें तो न्याय होकर ही रहता है।आज मुझे बहुत आनंद है कि दिल्ली पुलिस ने एनएफएसयू के साथ करार किया है जिससे दिल्ली पुलिस को जांच आदि में बहुत सहायता होगी।यह जाँच अब सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी की स्थापना इंद्रप्रस्थ संस्थान में की जाएगी।