रायपुर। प्रदेशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह पूरे जोर-शोर से मनाया जाएगा। इसके लिए ध्वजारोहण करने की तैयारियां भी जिलों में की जा रही है। प्रदेश की राजधानी में राज्यपाल अनुसईया उइके झंडा फहराएंगी और परेड की सलामी लेंगी। वही मुख्यमंत्री बस्तर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा वंदन करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, कांग्रेस भी लाना चाहती थी क़ानून
राज्य सरकार द्वारा इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची के मुताबिक बस्तर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिस्सा लेंगे। जहाँ वे झंडा फहराकर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश को संबोधित करेंगे।
वही बालोद में अमरजीत भगत, बलौदाबाजार भाटापारा में टीएस सिंहदेव, बलरामपुर में यूडी मिंज, बेमेतरा में विकास उपाध्याय, बीजापुर में रेखचंद जैन, और बिलासपुर में उमेश पटेल गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में शिरक़त करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
Big Breaking : गणतंत्र दिवस पर बस्तर जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, फहराएंगे तिरंगा…#Chhattisgarh #chhattisgarhfirst @Chhattisgarh_36 l @HChhattisgarh l @WeRChhattisgarh l @bhupeshbaghel l pic.twitter.com/NKidIGFApn
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) January 18, 2021
इधर दंतेवाड़ा में इंद्र शाह मंडावी, धमतरी में चंद्रदेव प्रसाद राय, दुर्ग में रविंद्र चौबे, गरियाबंद में विनोद सेवनलाल चंद्राकर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
प्रदेश के नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जांजगीर-चांपा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जशपुर में चिंतामणि महाराज, कबीरधाम में द्वारिकाधीश यादव, कांकेर में कवासी लखमा, कोंडागांव में कुंवर सिंह निषाद, कोरबा में प्रेमसाय सिंह टेकाम गणतंत्र दिवस (Republic Day) के आयोजन में हिस्सा लेंगे और झंडा फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : Big News : एक पुलिस अफसर का ट्रांसफर, दो एएसपी के आदेशों में हुए बदलाव
वही कोरिया में गुरुदयाल सिंह बंजारे, महासमुंद जिले में ताम्रध्वज साहू, मुंगेली में शकुंतला साहू, नारायणपुर में रूद्र गुरु गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकरत करेंगे। रायगढ़ में अनिला भेड़िया, राजनांदगांव में मोहम्मद अकबर, सुकमा में शिशुपाल सोरी, सूरजपुर में डॉ रश्मि आशीष सिंह और सरगुजा में शिव कुमार डहरिया गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराकर, कर परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।