मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया(INDvsAUS 4thTest) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश की वज़ह से रद्द कर दिया गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी कर भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य रखा है।
भैयाजी ये भी देखे : अहमदाबाद-सूरत मेट्रो रेल का पीएम ने किया शिलान्यास, बोले-लाखों लोगो को फ़ायदा
इसके जवाब में चौथा दिन खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 4 रन बनाए है। रोहित शर्मा (4) और शुभमन गिल (0) पर नाबाद हैं। अब 5वें दिन अगर मौसम ने साथ दिया तो भारत को करीब 90 ओवर खेलना है।
UPDATE – Due to persistent rain, play has been abandoned on Day 4.#AUSvIND pic.twitter.com/Q6kOIOpgWY
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4thTest) के बीच गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए।
इधर भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य पूरा करना होगा। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। वहीं भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ मैदान में उतरी थी।
INDvsAUS 4thTest में स्मिथ का जलवा
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे।
डेविड वार्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27, पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना वैक्सीन लगने के बाद चेहरे में पैरालाइसिस की शिकायत, दूसरे डोज पर उठे सवाल
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने चार सफलताएं अर्जित कीं। वॉशिंगट सुंदर को एक विकेट मिला।