रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा किये ।इस दौरान मुख्यमंत्री बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की भी समीक्षा की।
आज यहां निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। pic.twitter.com/ApCpRLDZjh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 17, 2021
बैठक में नगरीय प्रशासन और विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त एवं नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्रम विभाग के सचिव अन्बलगन पी. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भैयाजी ये भी देखे –गणतंत्र दिवस परेड के लिए किसान कर रहे ट्रैक्टर मार्च की…
वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति की पहली बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, सचिव शिक्षा विभाग ए.के. भट्ट, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा, संचालक आदिम जाति विभाग शम्मी आबिदी, संचालक लोक शिक्षण जितेंद्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भैयाजी ये भी देखे –Signal App के सारे वादे फेल, यूजर्स की परेशानी के बाद…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य की जनजातियों की जीवनशैली, उनके परिचय, उत्पत्ति अवधारणा, आवास एवं बसाहट, सामाजिक संगठन और संस्कृति पर प्रकाशित फोटो हैण्डबुक का विमोचन किया। जिसमें राज्य की जनजातियों के “छायांकित अभिलेखीकरण श्रृंखला” अन्तर्गत 29 जनजातीय समुदायों यथा खड़िया, दण्डामी माड़िया, दोरला, हलबा, मुरिया, धुरवा, परजा, भतरा, गोंड (कबीरधाम), सवरा, धनवार, कंवर, उरांव, मझवार, नगेसिया, मुण्डा कोल, राजगोंड, अगरिया, पारधी, बिंझवार, भैना, बियार, कोंध, गोंड (बस्तर), खैरवार, सौंता भारिया एवं कण्डरा के बारे मेंं जानकारी दी गई है।