नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज़ किया है। इसके लिए उन्होंने देश वासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ नया मंत्र भी जनता को दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि “मास्क, 2 गज की दूरी और साफ सफाई ये टीके के दौरान भी और बाद में भी जरूरी रहेंगे। टीका लग गया तो इसका अर्थ ये नहीं कि आप बचाव के दूसरे तरीके छोड़ दें। अब हमें नया प्रण लेना है – दवाई भी, कड़ाई भी।”
भैयाजी ये भी पढ़े : Corona Vaccine : महामारी के खिलाफ महाअभियान का आगाज़, बरतनी होगी ये सावधानियां
कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के दौरान कोरोना पीड़ितों की सेवा में अपना जीवन गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मरण करते हुए मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कहा “आज कोरोना का पहला टीका स्वास्थ सेवा से जुड़े कर्मियों को लगाकर समाज एक तरह से अपना ऋण चुका रहा है।”
मोदी ने कहा कि “हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स, इन्होंने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी। इनमें से अधिकांश तब अपने बच्चों, अपने परिवार से दूर रहे।
उन्होंने एक-एक जीवन को बचाने के लिए अपना जीवन आहुत कर दिया। इसलिए आज कोरोना का पहला टीका स्वास्थ सेवा से जुड़ लोगों को लगाकर एक तरह से समाज अपना ऋण चुका रहा है। ये टीका उन सभी साथियों के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की आदरांजली भी है।”
कोरोना पीड़ितों की सेवा में अपना जीवन गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मरण करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी!
बोले – आज कोरोना का पहला टीका स्वास्थ सेवा से जुड़े कर्मियों को लगाकर समाज एक तरह से अपना ऋण चुका रहा है।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/GkLiPMAHHX
— BJP (@BJP4India) January 16, 2021
कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि 17 जनवरी, 2020 वो तारीख थी, जब भारत ने अपनी पहली एडवायजरी जारी कर दी थी। भारत दुनिया के उन पहले देशों में से था जिसने अपने एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ा फैसला : बंद पड़ी खदानों में होगा मछली पालन, बनेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
भारत ने 24 घंटे सतर्क रहते हुए, हर घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, सही समय पर सही फैसले लिए। 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मामला मिला, लेकिन इसके दो सप्ताह से भी पहले भारत एक हाई लेवल कमेटी बना चुका था। आज भारत ने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।