spot_img

Petrol Price Hike : पेट्रोल और हुआ महंगा, डीजल के दाम भी बढे

HomeINTERNATIONALBUSINESSPetrol Price Hike : पेट्रोल और हुआ महंगा, डीजल के दाम भी...

नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Hike) पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रही है, वहीं आगे भी इस बढ़त की संभावनाएं बरक़रार है। पेट्रोल के आलावा डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है।

दिल्ली में 84.70 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.32 रुपये लीटर पेट्रोल की कीमत जा चुकी है। पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

भैयाजी ये भी पढ़े : गणतंत्र दिवस परेड : राजपथ में बांग्लादेश सशस्त्र बल की टुकड़ी करेगी शौर्य प्रदर्शन

तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 25 पैसे की वृद्धि की है। वहीं कोलकाता में 23 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

इधर डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25, मुंबई में 26 और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में 84.70 रुपये, कोलकाता में 86.15 रुपये, मुंबई में 91.32 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें (Petrol Price Hike) बढ़कर 87.40 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

Petrol Price Hike 2018

इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचे स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था।

भैयाजी ये भी पढ़े : डीजीपी अवस्थी मिले 2013 बैच के पुलिस अधिकारियों से, मानवीय चेहरा बनाए रखने की सलाह

दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव नई उंचाई पर चला गया है। वहीं मुंबई में नई उंचाई के करीब है। डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.88 रुपये, 78.47 रुपये, 81.60 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।