रायपुर/ पुलिस अधीक्षक का नाम सुनते ही नज़र के सामने वो रौबदार चेहरा वो खुर्राट प्रशासक याद आ जाते हैं जिनके नाम से ही सामान्य व्यक्ति कांपने लगता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यक्तित्व की जिनका सानिध्य पा कर बहुत से युवाओं ने अपना मुकाम हासिल किया है।
भैयाजी ये भी देखे –मकान मालिक ने किरायेदार को उतारा मौत के घाट, गिरफ़्तार…
आपको बता दे कि आगामी 16 जनवरी शनिवार को 11 बजे से आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के साप्ताहिक वेबिनार में विशेष अतिथि शिक्षक के रूप में गरियाबंद के एस.पी. भोजराम पटेल बच्चों से रू-ब-रू होंगे। ये व्ही एस.पी. पटेल हैं जो आई.पी.एस. चयनित होने से पहले शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ थे।
पटेल की रूचि अध्ययन-अध्यापन में शुरू से रही है जिसके तहत वो इस बार बच्चो को बताएँगे कि कैसे उन्होंने आईपीएस बनने का सपना पूरा किया।
ज्ञात हो कि एस.पी. पटेल वेबिनार के माध्यम से स्कूली बच्चों को अपने प्रारंभिक जीवन से लेकर शिक्षाकर्मी और आई.पी.एस. बनने के सफर की संघर्ष गाथा बताकर बच्चों को कैरियर निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे।प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉ. आलोक शुक्ला का कहना है कि वेबिनार के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली एवं सफल व्यक्तित्व से स्कूल बच्चों को रू-ब-रू कराने का अभिनव प्रयोग पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से शुरू किया गया है। इससे स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। बच्चों के लिए 20-20 मिनट के तीन भाग में शिक्षक के संघर्ष की यात्रा को बताया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे –केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक हुए दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी व निज सहायक का…
गौरतलब है कि किसान परिवार में जन्मे भोजराम पटेल आई.पी.एस. अधिकारी बनने से पहले शिक्षकके तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे। मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया और आज आई.पी.एस. अधिकारी है। तीन भाग में बने इस विशेष वेबिनार को प्रति शनिवार 11 बजे पीटीडीसीजी यू-ट्यूब चैनल में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा। इस वेबिनार को तैयार करने में भोजराम पटेल ने खूब मेहनत की है।