spot_img

किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, सरकार के फैसले पर उठाया सवाल, जानिए

HomeNATIONALCOUNTRYकिसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, सरकार के फैसले...

दिल्ली /किसान आंदोलन के 47वां दिन आज बेहद अहम होने वाला है। जिसके तहत नए कृषि कानून रद्द करने समेत किसान आंदोलन से जुड़ी दूसरी अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सरकार के रवैए को लेकर कोर्ट का रुख भी सख्त हो गया है। जिसके चलते चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने किसानों से कहा कि हम कृषि कानून लागू नहीं होने देंगे। आप आंदोलन जारी रख सकते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या प्रदर्शन वहीं चलेगा, जहां अभी हो रहा है?

भैयाजी ये भी देखे –आईजी का बड़ा फैसला, दो DSP की लगातार शिकायत मिलने…

वहीँ अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पहले के ऐसे फैसले हैं जो कहते हैं कि कोर्ट कानून पर रोक नहीं लगा सकते हैं। उसके बावजूद कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक नहीं लगाना चाहती तो हम इन पर रोक लगाएंगे।