दिल्ली /देश के कुछ हिस्सों में चल रहे विरोध और गहमा गहमी के बीच आज राज्य सभा में किसानो के हित के लिए लाया गया संवर्धन और सरलीकरणबिल पास हो गया है। लगातार विरोध का सामना करने के बाद कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पारित कर दिया गया है।
Rajya Sabha passes the Farmers’ and Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020 and Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Bill, 2020, amid protest by Opposition MPs https://t.co/JqGYfi8k4x
— ANI (@ANI) September 20, 2020
इस विधयेक प्रस्ताव को लाते साथ ही विपक्ष इसके विरोध में उतर गई थी लेकिन सदन में आज इसे बहुमत से पास कर लिया गया है. साथ ही राज्यसभा कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
The government under the leadership of Narendra Modi ji has liberated the farmers from injustice they were facing for the last 70 years: BJP President JP Nadda #AgricultureBills pic.twitter.com/CC24zWquXF
— ANI (@ANI) September 20, 2020
सदन में चल रहे विरोध को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा है कि राज्यसभा में जो भी हुआ (विपक्ष द्वारा हंगामा) मैं उसकी निंदा करता हूं। जो पार्टियां किसान विरोधी हैं उन्होंने आज इस तरह का प्रयास करके प्रजातंत्र पर बहुत बड़ा कुठाराघात किया है। उनको प्रजातंत्र पर भी विश्वास नहीं है इसलिए उन्होंने इस तरह से प्रयास किया।
Rajya Sabha: TMC MP Derek O’Brien and other members of the House entered the well during the discussion on agriculture bills in the House today https://t.co/VltTgKOx5w pic.twitter.com/fgu0yq5cUy
— ANI (@ANI) September 20, 2020
इसके साथ ही जे.पी. नड्डा ने कहा कि 70 साल से जिस तरीके से किसानों के साथ अन्याय हो रहा था, शोषण हो रहा था, उनको आजादी दिलाने का काम सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया है जो पार्टियां बार-बार सभ्यता की बात करती हैं उन्होंने सभ्यता को ताक में रख कर जिस तरीके का कार्य किया है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय है।