वाशिंगटन /अमेरिका में राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा हो गई है।जिसमे उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी।जिसे लेकर उनके समर्थको में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं कि अपनी हार स्वीकारने से अभी भी क़तरा रहे हैं।
We need to restore the honor, the integrity, and the independence of the Department of Justice in this nation — and this is the group that will get it done. pic.twitter.com/Yfuys8i73V
— Joe Biden (@JoeBiden) January 8, 2021
आगामी 20 जनवरी कोजो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं जिसे लेकर उनके चाहने वालो में खासा उत्साह दिख रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है जिन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया आकउंट ट्विटर से इस बात की घोषणा की है कि वे देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
भैयाजी ये भी पढ़े –बाइडेन को मिला जीत का सर्टिफिकेट, ट्रंप का ट्विटर 12 घंटों के लिए बंद #watch
To all of those who have asked, I will not be going to the Inauguration on January 20th.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 8, 2021
बता दे कि अभी भी डोनाल्ड ट्रंप लगातार बाइडन पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है। पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने खुले आम हिंसात्मक कार्यवाही के लिए लोगो को उकसाया था जिसके बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था।
भैयाजी ये भी पढ़े-Pranab Mukherjee बायोग्राफी में ममता और मोदी की तारीफ में बांधे…
बता दे कि ट्रंप ने अपने समर्थकों से अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा था जिसके बाद पुलिस बल के साथ हाथापाई और हिंसात्मक कार्रवाई के चलते भगदड़ में चार प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी।